Breaking News

जौनपुर कार्यो में लापरवाही पर तीन थानाध्यक्षों को पुलिस अधीक्षक ने किया इधर से उधर

जौनपुर -


पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार एवं एडीजी वाराणसी ने सभी थानों के कार्यो की समीक्षा बैठक में तीन थानाध्यक्षों के कार्यो में लापरवाही पाये जाने के कारण तीनों थानाध्यक्षों को किया इधर से उधर।


जिसमें दिनेश कुमार पांडेय को मड़ियांहू से स्थानांतरण कर लाइनबाजार थाने की जिम्मेदारी सौपी गई तो वही लाइन बाजार थाना से संजीव मिश्रा को क्राइम ब्रांच स्थानांतरण किया गया एवं वही राम बहादुर चौधरी का हुआ डिमोशन अपराध थाना से मछलीशहर की मिली कमान।


अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक एवं पिछले दिनों हुई एडीजी ने सभी थानों के कार्यो की समीक्षा बैठक ली थी, जिसमे एडीजी ने तीन थानों के इंस्पेक्टर के कार्यो में लापरवाही पायी थी।


जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जौनपुर को एडीजी ने इनके कार्यो की एक बार फिर समीक्षा करने का  निर्देशित दिया था।


इसके बाद तीनों थानाध्यक्षों पर एसपी ने की कार्यवाही।दिनेश कुमार पांडेय को मड़ियाहूं से लाइनबाजार थानाध्यक्ष बनाया
संजीव कुमार मिश्र को लाइनबाजार से क्राइम ब्रांच,राम बहादुर चौधरी को मुंगराबादशाहपुर से अपराध थाना मछलीशहर में दी गयी तैनाती।


कोई टिप्पणी नहीं