Breaking News

इस वर्ष भारत करेगा SCO की मेज़बानी

भारत शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के युवा वैज्ञानिकों तथा अन्‍वेषकों (यंग साइंटिस्ट्स एंड इनोवेटर्स) की 19वीं परिषद की मेजबानी करेगा।इसमें हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी यहां आ सकते हैं। यह आयोजन साल के अंत में प्रस्तावित है।



शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की मेजबानी इस साल भारत को सौंपी गई है। इसमें हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी यहां आ सकते हैं। यह आयोजन साल के अंत में प्रस्तावित है। फिलहाल, तारीख तय नहीं हैं। पिछले साल समिट किर्गिस्तान में आयोजित की गई थी। इमरान और नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया था। हालांकि, दोनों के बीच अभिवादन की रस्म अदायगी के अलावा कोई बातचीत नहीं हुई थी। एससीओ में कुल आठ देश शामिल हैं। भारत और पाकिस्ता को इसकी स्थायी सदस्यता 2017 में मिली थी। 


शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव महामहिम श्री व्लादिमीर नोरोव की भारत यात्रा (12-16 जनवरी, 2020) की है। उन्होंने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक बैठक भारत में होगी।यह पहला मौका है जब भारत आठ देशों के इस वैश्विक संगठन की मेजबानी करेगा।सदस्य देश के राष्ट्राध्यक्ष होने के नाते मोदी सरकार इमरान खान को भी इस समिट में शामिल होने के लिए न्योता भेजेगी। दोनों देशों के बीच बातचीत बंद होने के बाद यह पहला ऐसा मौका होगा, जब इमरान खान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी एक कार्यक्रम में साथ आ सकते हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं