Breaking News

इंदौर में टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात

इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया।



भारत ने मंगलवार को नए साल 2020 का विजयी आगज किया। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा। विराट ने मैच विनिंग पारी खेली। कोहली के बल्ले से 17 गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से नाबाद 34 रन निकले। इस दौरान विराट न सिर्फ टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन स्कोरर बल्लेबाज बन गए बल्कि सबसे तेज एक हजार टी-20 रन बनाने वाले कप्तान भी बने।


एमपीसीए का करीब 30,000 दर्शकों की क्षमता वाला होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है। मेजबान भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक आयोजित दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों, पांच वनडे इंटरनेशनल मैचों और दो टेस्ट मुकाबलों में जीत हासिल की है।


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 142 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया। जवाब में टीम इंडिया ने 17.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली।सीरीज का एक मैच बारिश के कारण रद हो गया था। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच शुक्रवार 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।  


कोई टिप्पणी नहीं