एपी माहेश्वरी ने सीआरपीएफ के महानिदेशक की कमान संभाली
सीनियर आईपीएस अधिकारी ए.पी माहेश्वरी ने बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) का पदभार संभाल लिया है। उन्हें 13 जनवरी को सीआरपीएफ के नए प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया था।
आईपीएस अधिकारी आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े 3.25 लाख कर्मियों वाले अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ के नए महानिदेशक का पदभार संभाला। उत्तर प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी माहेश्वरी को 13 जनवरी को सीआरपीएफ के नए प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया था। माहेश्वरी ने आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देशवाल से यह प्रभार लिया। देशवाल को सीआरपीएफ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
वर्ष 1984 बैच के उत्तरप्रदेश कैडर के अधिकारी माहेश्वरी वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) हैं।आदेश के मुताबिक, उन्हें उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 28 फरवरी 2021 तक के लिए सीआरपीएफ की कमान सौंपी गई है। सीआरपीएफ के मौजूदा महानिदेशक आर.आर भटनागर के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद सीआरपीएफ के महानिदेशक का पद खाली था।
कोई टिप्पणी नहीं