चिकित्साप्रभारी ने आशा संगिनियो को स्मार्ट फोन वितरित किया
जौनपुर - खेतासराय 02 जनवरी भारत में डिजिटलाइजेशन के दिशा में कार्य को बेहतर ढंग से करने में सहूलियत प्रदान कर रही आशा संगिनी के कार्य करने में आसानी होगी।
जौनपुर - खेतासराय 02 जनवरी भारत में डिजिटलाइजेशन के दिशा में कार्य को बेहतर ढंग से करने में सहूलियत प्रदान कर रही आशा संगिनी के कार्य करने में आसानी होगी। इससे आशा संगिनी को सूचना सांझा करने में मदद मिलेगी। शिशुओं एंव माता की सुरक्षा में स्मार्ट फोन व एप्प कारागार साबित होगा। स्मार्ट फ़ोन पर स्वास्थ्य एंव सुरक्षा माता व बच्चे को सरकार की पूरी प्राथमिकता है। उक्त सभी बातें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी चिकित्साप्रभारी रमेश चंद्रा ने आशाओं को स्मार्ट फ़ोन वितरण करते हुए कहा।
जानकारी के अनुसार उक्त पीएचसी पर गुरुवार की दोपहर उषा यादव, बबिता सिंह, नीलम यादव, नीलम चौहान सहित एक दर्जन आशाओं को स्मार्ट फ़ोन वितरित किया गया।जिससे काम करने में आसानी होगी। इसके अलावा किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वही इस दौरान डॉ0 मसूद खान ने बताया कि स्मार्ट फ़ोन को चलाने के लिए आशाओं का चार दिन प्रशिक्षण चलेगा। जिससे एक क्लिक में आसानी से जानकारियां हासिल की जा सकेंगी।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मदन मोहन, अशोक कुमार कुशवाहा, उमेश मौर्या,राम मिलन, हरि महाशय ,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं