चाइना डोरी का फिर शिकार हुआ 50 वर्षीय व्यक्ति
जौनपुर - जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के आदेश की धज्जियां उड़ाते जौनपुर के पतंग व्यवसाई खुलेआम धड़ल्ले से बिना डरे बेच रहे जान लेने वाली चाइना की डोरी।
रामआसरे मौर्य खिचड़ी का सामान खरीदारी के लिए चौकियां चौराहे पर अपनी साइकिल से गए हुए थे कि अचानक राम आसरे मौर्य के गले में चाइना डोरी आ कर फस गई जिसे निकालने के चक्कर में राम आसरे मौर्य साइकिल से गिर पड़े डोरी निकालने में उनके हाथ की उंगली भी कट गई।
राम आसरे मौर्य पर माता शीतला की कृपा थी कि उनकी जान बच गई इतनी बुरी तरह से गर्दन कटी है की जान बच गई घायल राम आसरे मौर्य के दामाद ने उन्हें आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लेकर उपचार के लिए पहुंचे जहां राम आसरे मौर्य का उपचार चल रहा है।घटना स्थल पर राम आसरे मौर्य की साइकिल पड़ी हुई हैं।
जिलाधिकारी के आदेशो की खिल्ली चाइना डोरी बेचने वालों ने उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है साथ ही स्थानीय पुलिस महकमा चाइना डोरी की बिक्री पर रोक थाम लगाने में निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं।आये दिन लोग चाइना डोरी के शिकार हो कर जिला चिकित्सालय के तरफ रुख करते दिखाई देते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं