अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन उप-जिलाधिकारी को सौंप कर की मांग
जौनपुर - शाहगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को सौंप कर मांग किया कि तहसील स्थित उप कोषागार में खाली चल रहे उप कोषागार पद पर तत्काल नियुक्त किया जाए।
जौनपुर - शाहगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को सौंप कर मांग किया कि तहसील स्थित उप कोषागार में खाली चल रहे उप कोषागार पद पर तत्काल नियुक्त किया जाए। जिससे स्थानीय स्तर पर स्टैम्प विक्रेताओं व आम लोगों के लिए जिला मुख्यालय पर आने जाने में होने वाली परेशानी व धन की सुरक्षा आदि से सहूलियत मिल सके। उपजिलाधिकारी ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
लगभग एक पखवाड़े पूर्व तहसील मुख्यालय उप कोषागार अधिकारी का पद रिक्त होने से स्टैम्प विक्री पर रोक लगा दी गई है। जिला मुख्यालय पर स्टैम्प बिक्री करने का निर्देश तहसील मुख्यालय पर पहुंचे वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार ने दिया था। इसके बाद मौजूदा हालात में स्टैम्प को लेकर स्टांप विक्रेता, वादकारियों व अधिवक्ता काफी परेशान हैं। स्टैम्प विक्रेताओं व जरूरतमंदों को स्टैम्प के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। जिससे आने जाने की परेशानी के अलावा लोगों को अपने धन की सुरक्षा की चिंता सता रही है।
समस्या को लेकर मंगलवार को तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव के नेतृत्व में लालचंद गौतम, महन्त देव यादव, उमेंद्र सिंह, मो. शारिक, रामसहाय यादव, अमरेन्द्र सिंह आदि अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी राजेश कुमार वर्मा को सौंप कर उप कोषागार की नियुक्ति व पूर्व की भांति स्टैम्प विक्री की मांग की है। उप जिलाधिकारी में सहानुभूति पूर्वक विचार करके समस्या के निस्तारण की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं