विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या
जौनपुर - शाहगंज स्थानीय कोतवाली के मड़वा मोहिद्दीनपुर ग्राम में सोमवार की शाम विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मड़वा मोहिउद्दीनपुर निवासी बंदना 22 वर्ष पत्नी मुकेश जिनका विवाह 2018 में हुआ था जिसकी एक अबोध बालिका लगभग एक वर्ष की है।उसने घर के रोशनदान में दुपट्टा बांधकर कर मौत को गले लगा लिया । मायके वाले सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँचे तथा ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी हत्या की गई है।
जिसकी तहरीर मंगलवार की सुबह थाना कोतवाली शाहगंज में दी गई घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है परिवार में कोहराम मचा हुआ है मुकेश राजगीर का काम करता है घर पर आने पर उसे जानकारी हुई थी की उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस तफ़्तीश में जुटी।
कोई टिप्पणी नहीं