Breaking News

विधायक लिखी गाड़ी को रोक कोबरा सिपाहियों के काटा चालान

माधौगढ़ (जालौन)। शासन के कड़े नियमों से विधायक लिखी गाड़ी हो, कोबरा सिपाहियों की गाड़ी कार्यवाही से न बच सकी। सीओ राहुल पांडेय और कोतवाल जेपी पाल के नेतृत्व में नगर के बाजार में पैदल गस्त करते हुए दो पहिया और चार पहिया वाहनों को चेक किया। जो लोग नियम विरुद्ध थे, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं गया।



माधौगढ़ (जालौन)। शासन के कड़े नियमों से विधायक लिखी गाड़ी हो, कोबरा सिपाहियों की गाड़ी कार्यवाही से न बच सकी। सीओ राहुल पांडेय और कोतवाल जेपी पाल के नेतृत्व में नगर के बाजार में पैदल गस्त करते हुए दो पहिया और चार पहिया वाहनों को चेक किया। जो लोग नियम विरुद्ध थे, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं गया।


वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पूरे रौब में अपना काम किया। न किसी की सिफारिश सुनी न किसी के हाथ जोड़ने पर रहमदिली की। सीओ ने सबसे पहले अपने ही विभाग के कोबरा सिपाहियों की क्लास ली। उसके बाद विधायक लिखी गाड़ी नंबर एचआर 26 एयू- 2819 का चालान किया। बीच बाजार में भाजपा का झंडा लगी विधायक लिखी गाड़ी का चालान हुआ तो अन्य लोग चुपचाप हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों के यह बात समझ में नहीं आयी कि हरियाणा राज्य के नंबर लिखी गाड़ी किस विधायक की है। इस दौरान कुछ वाहन चालक रास्ता छोड़कर भाग गए तो कुछ ने जुर्माने की रसीद कटवानी बेहतर समझी। 8 गाड़ियों के चालान के साथ 3500 रुपये की वसूली की। हालांकि दोनों अधिकारियों ने लोगों के दर्द पर मीठी बातें करके उन्हें समझाने का प्रयास किया। ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करें। इस दौरान एसआई जगतनारायण भी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं