Breaking News

उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का किराया होगा महँगा.....

नए साल में यूपी की जनता की जेब पर बोझ और बढ़ने जा रहा है। रोडवेज बसों में यात्री भाड़ा 10 फीसद तक बढ़ने से जहां सफर महंगा हो जाएगा वहीँ पेट्रोल 26 और डीजल 59 पैसे और महंगा जाएगा।



रोडवेज बसों का किराया दस पैसे प्रति किलोमीटर महंगा होगा। इस पर शुक्रवार को हुई परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में सहमति बन गई है। इसकेबाद स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) की बैठक में स्वीकृति मिलने के बाद ही बढ़ा हुआ किराया लागू किया जा सकेगा।शुक्रवार को निदेशक मंडल की 226वीं बोर्ड बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता परिवहन निगम के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने की। प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर व विशेष सचिव डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र की मौजूदगी में सात महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसले लिए गए हैं।


इसके अलावा सभी में जाम वाले क्षेत्रों से बस अड्डों को बाहर ले जाने के प्रस्ताव को भी बोर्ड बैठक ने मंजूरी दे दी। यह कहते हुए कि नगर निगम एवं नगर पालिका के क्षेत्र में ऐसे बस स्टेशनों के कारण दुर्घटनाएं भी होती हैैं। पूरे प्रस्ताव पर कार्ययोजना बनाने का भी फैसला हो गया। वहीं, 22 हजार रोडवेज कर्मचारियों के बकाए एरियर का भुगतान करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।


निगम प्रबंध तंत्र ने तैयार प्रस्ताव में बताया गया है कि पिछले दो सालों से रोडवेज बसों में यात्री भाड़ा नहीं बढ़ा है, जबकि डीजल के दामों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। निगम के बेड़े में साधारण, जनरथ व लग्जरी की करीब 12 हजार बसें हैं। इन बसों के संचालन में परिवहन निगम का कारोबार करीब चार हजार करोड़ रुपए सालाना का है।


कोई टिप्पणी नहीं