Breaking News

स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाते महिला चिकित्सालय के सीएमएस

जौनपुर जिले का महिला चिकित्सालय का सीएमएस आवास बना जानवरों का अड्डा। 

जिसकी कोई खोज खबर महिला चिकित्सालय के सीएमएस को कतई नहीं है। 

खाली पड़े सीएमएस आवास में गंदगी के कारण लोगों को गम्भीर बिमारियों को न्योता दे रहा है।

छुटे जानवरों में गाय, सांड एवं आदमखोर सूवरो ने सीएमएस आवास में अपना अड्डा बना कब्जा कर आते जाते स्कूल के बच्चियों व राहगीरों को अपने आतंक का आए दिन निशाना बनाते रहते हैं।



जिसकी तरफ न तो महिला चिकित्सालय के सीएमएस को सुध है ना ही जिला प्रशासन को इस ख़तरनाक माहौल का अंदाजा हो रहा है। गंदगी इस कदर बढ़ गई है कि आसपास के लोगों को भंयकर बिमारियों का भय सता रहा है जिसकी तरफ प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है।



कुछ दिनों पहले ही जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह राजकिय बालिका इंटर कालेज आए हुए थे फिर भी जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ नहीं गया। सीएमएस आवास की टूटी हुई बाउंड्री की दिवाल बनवा कर उसे पूरी तरह बंद कर दिया जाए तो‌ उसमें जानवरों का आना जाना बंद हो जाएगा। 


जहां एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।वहीं दुसरे तरफ़ भारत सरकार में स्वच्छता अभियान की महिला चिकित्सालय के सीएमएस खुद खिल्ली उड़ाते दिखाई दे रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं