स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के जयन्ती पर बाँटे गए कम्बल
जौनपुर 25 दिसम्बर:- आज के आधुनिक युग में जहां एक तरफ युवा तरुणाई पर संवेदनहीन होने का प्रश्न चिन्ह लगता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ आज भी बहुत युवा ऐसे हैं जो इस तकाज़े को गलत साबित करते हैं। स्थानीय कस्बा स्थित जय माँ विध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब, असहाय लगभग 20 लोगों को निःशुल्क कम्बल वितरण किया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्रीप्रतिनिधि अजय सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत उक्त अतिथि द्वारा स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्ववलित कर कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ततपश्चात उन्होंने स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। अतिथि के साथ मे भारतीय जनता पार्टी के खेतासराय मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए अपना विचार अभियक्त किया।
गरीबों के चहरे पर आई मुस्कान
उक्त समाज सेवी संस्था द्वारा कस्बा के समूचे वार्डो से गरीबो को चिन्हित कर कम्बल वितरण किया गया। कम्बल पाते ही गरीबों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। दुआओ की बारिश होने लगी। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक खेतासराय मण्डल महामंत्री मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि गरीबों के दुःख - दर्द बाटने से सकून मिलता है। मदद के लिए दिमाग नहीं दिल की जरूरत होती है। जय माँ विध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति लगातार कई वर्षों इस तरह के गरीबो के हितों में ध्यान रखकर सहयोग का काम करती है। आगे भी लोगों के सहयोग करती रहेगी। सहयोग करने वालों को हम आभारी है।
दो सौ गरीबों को बांटे गए कम्बल
कस्बा स्थित खुटहन मुख्य मार्ग पर स्थित प्राचीन दुर्गा मन्दिर प्रांगण में कैम्प लगाकर निःशुल्क कम्बल वितरण किया गया। जिसमें लगभग कस्बा के 13 वार्डों के ठंड से ठिठुरते लोगों को के ऊपर कम्बल ओढ़ाया। जिससे ठंड में ठिठुरते लोगों से बचने के लिए राहत मिलेगी। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ0 रामसूरत बिन्द, बेचन पाण्डेय, समाजसेवी संजय विश्वकर्मा, पप्पू पटवा, कपूर चन्द्र जायसवाल, हरिश्याम वर्मा, अनिल प्रजापति, राजकेशर, शिवम जायसवाल, जगदीश यादव, राजेश श्रीवास्तव, किशन बिन्द, राधेश्याम गुप्ता व संदीप गौड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता जगदम्बा प्रसाद पांडेय ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं