स्कूल बस पर हुआ हमला,दो छात्र घायल,मचा हड़कंप
बदलापुर थाना क्षेत्र के भलुआही गांव के निकट एक स्कूल बस में इंटर के छात्रों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक मनबढ़ छात्र ने चाकू मार कर दो छात्रों को घायल कर दिया। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद 20 से 25 की संख्या में लोग आरोपी छात्र के उमरीकला गांव स्थित मकान पर पहुंचे और वहां जमकर तोड़फोड़ की। आरोप है कि वहां भीड़ जुटते देख तोड़फोड़ करने वाले फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के भलुआही गांव में स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में शाम की छुट्टी के बाद बस छात्रों को छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान किसी बात पर इंटर के छात्रों में आपसी कहासुनी हो गई और एक छात्र ने चाकू से वार कर दिया, जिससे विशाल सिंह (15) पुत्र अजय सिंह व नितीश सिंह (17) पुत्र राजेश सिंह निवासी भलुआही घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर छात्र मौके से फरार हो गया। दोनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने विशाल को जिला अस्पताल भेज दिया जबकि नीतीश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। नीतीश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
उधर, घटना से गुस्साए घायल छात्रों के पक्ष के लोग बदलापुर कस्बे के सुभाषनगर स्थित हमलावर छात्र के पिता की दुकान पर पहुंच गए और मारपीट की। इसके बाद उग्र लोग उमरीकला गांव उसे घर पहुंच गए वहां मकान में ताला बंद मिलने पर लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। चारपाई, गमले, शौचालय के दरवाजे क्षतिग्रस्त कर दिए। घटना के वक्त परिवारवाले दूसरे मकान पर थे। तोड़फोड़ की सूचना पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे तो तोड़फोड़ कर रहे लोग फायरिंग करते फरार हो गए। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष महराजगंज अंगद तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन की। उन्होंने फायरिंग से इनकार किया, कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, सीओ बदलापुर राजेंद्र कुमार का कहना है कि पीड़ित छात्र की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं