Breaking News

सिकरारा थाना क्षेत्र के हाईवे पर बाइक सवार छात्र की मौत

जौनपुर /सिकरारा में आज सुबह लगभग 9 बजे सिकरारा थाना क्षेत्र के जौनपुर इलाहाबाद हाईवे पर बरगुजर पुल के नजदीक बस की चपेट मे आने से एक छात्र की जान चली गई। 



जौनपुर /सिकरारा में आज सुबह लगभग 9 बजे सिकरारा थाना क्षेत्र के जौनपुर इलाहाबाद हाईवे पर बरगुजर पुल के नजदीक बस की चपेट मे आने से एक छात्र की जान चली गई। बस इलाहाबाद से जौनपुर की तरफ जा रही थी बाइक सवार लालबाजार से सिकरारा के तरफ आ रहा था। बाइक से भिड़ने के बाद करीब 50 मीटर बस बाइक को घसीटती गई और ड्राइवर व कनडक्टर बस खड़ी करके भाग गए ये बात बस में बैठे मुसाफिरो से मालूम हुई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार
अंगद यादव पुत्र जयप्रकाश यादव ग्राम मसीदा उम्र18 वर्ष, आज सिकरारा से कोचिंग पढ कर मोटर साइकिल से लौट रहा था कि जैसे ही बरगुजर पुल पर पहुंचा तो पीछे से बस ने उसे कुचल दिया। बताया जा रहा है कि वह इंटर कॉलेज मसिदा का छात्र है।पुलिस ने मौके से शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बस को अपने कब्जे मे लेकर थाने पर ले आई है।


कोई टिप्पणी नहीं