Breaking News

श्रमजीवी पत्रकार संघ ने वितरण किये कम्बल,लाभार्थी हुए गदगद

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौनपुर -मुफ्तीगंज के प्रांगण में सोमवार के दिन श्रमजीवी पत्रकार संघ केराकत ईकाई के नेतृत्व में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी केराकत चन्द्र प्रकाश पाठक तथा विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज एस.बी.सिंह व चिकित्सा अधीक्षक डा. श्रवण कुमार यादव ने  निःसहाय गरीबों को 200 कम्बल वितरित किया।



पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय दूबे ने बताया तिवारी होण्डा एजेंसी मुफ्तीगंज तथा तिवारी होण्डा एजेंसी गौरा बादशाहपुर , समाजसेविका रेणुका विजय सिंह , विद्योदय सेवा समिति के सहयोग से कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।श्रमजीवी पत्रकार संघ केराकत इकाई के उपाध्यक्ष मनोज सिंह जलालपुर उपास्थित रहे।


इस कार्यक्रम के आयोजन में रत्नेश तिवारी , जगदीश मास्टर , सुधीर मास्टर , राजेन्द्र विश्वकर्मा , रामनाथ , मिथिलेश कुमार , मनोज सिंह , रोहित तिवारी , विपिन तिवारी , गुड्डू पाण्डेय , शारदा सहाय , उद्योग पति अतुल राय , प्रधान सुबेदार राय , राहुल तिवारी , अजित राय  आदि लोगों ने पूरा सहयोग दिया।


कार्यक्रम का संचालन आदर्श तिवारी ने किया ।कार्यक्रम स्थल पर चौकी इंचार्ज मुफ्तीगंज कमलेश कुमार हमराहियों के साथ डंटे रहे।तथा इस नेक कार्यक्रम के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तत्तपर रहे।


कोई टिप्पणी नहीं