Breaking News

सर्राफा व्यवसायी के दुकान में घुसा टेम्पो, बच्चे बाल बाल बचे

जौनपुर - जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुराग वर्मा के दुकान में आटो घुस गया।जिससे काफी नुकसान हुआ है। 



जौनपुर - जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुराग वर्मा के दुकान में आटो घुस गया।जिससे काफी नुकसान हुआ है। अनुराग वर्मा का  आरोप है कि पुरानी रंजिश के कारण  बाजार के ही निवासी दिलीप अग्रहरि(डब्लू) के भाई राजू अग्रहरि ने सुबह सात बजकर पन्द्रह मिनट पर अपनी विक्रम टेम्पो को घर व दुकान की तरफ अचानक जानबूझकर घुमाकर  टीन शेड को तोड़ते हुए दुकान पर जोरदार टक्कर मार दिया।


उसी समय दुकान के  सामने  अध्यक्ष अनुराग वर्मा,उनका पुत्र अभिषेक सोनी (5वर्ष),उनके छोटे भाई चन्दन सेठ व चचेरे भाई सचिन सेठ सहित परिवार के अन्य सदस्य बाल- बाल बच गए ।श्री वर्मा ने बताया की यह घटना जानबूझकर रंजिशवस करवाया गया है।गाड़ी से जोरदार टक्कर मारकर मेरे व मेरे घर वालो की जानमाल की क्षति पहुंचाने का पूरा प्रयास किया गया।


जिसका प्रमाण यह है की घटना के ठीक बाद राजू अग्रहरि व दिलीप अग्रहरि(डब्लू)ने मौके पर  दर्जनों लोगो की संख्या में मेरे घर पर पहुंचकर मारपीट करने के उद्देश्य से मेरे व मेरे परिवार वालों से गाली गलौज करने लगे । उन लोगों का मुझे व मेरे परिवार को आतंकित करने का  प्रयास है। घटना की लिखित तहरीर स्थानीय थाने पर दे दी गई है । पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं