Breaking News

सड़क दुर्घटना में दो गम्भीर रूप से घायल

जौनपुर - महराजगंजक्षेत्र के तेजीबाज़ार रोड सर जेपी महाविद्यालय के सामने सोमवार दो बाइक में तेज टक्कर से एक बाइक पर सवार पति पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें लोगो की मदद से अस्पताल भेजा गया।



जौनपुर - महराजगंजक्षेत्र के तेजीबाज़ार रोड सर जेपी महाविद्यालय के सामने सोमवार दो बाइक में तेज टक्कर से एक बाइक पर सवार पति पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें लोगो की मदद से अस्पताल भेजा गया।सूत्रों जानकारी के अनुसार क्षेत्र के हिलाली निवासी 38 वर्षीय अवधेश मिश्र अपनी पत्नी माया मिश्र को बाइक से लेकर स्थानीय बाजार दवा दिलवाने जा रहे थे।


रास्ते मे तेजीबाज़ार रोड स्थित सर जेपी पीजी कालेज के सामने आमने सामने दो बाइको की जोरदार भिड़ंत में गिर कर गम्भीर रूप से घायल जिन्हें स्थानीय लोगो की मद्त से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गये ।जहा डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर भेज दिया ।


कोई टिप्पणी नहीं