Breaking News

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 3 लड़को की मौके पर ही मौत

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली हाइवे पर हुई अलग अलग दो सडक दुर्घटनाओं में दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक ने बीएचयू जाते समय दम तोड़ दिया है।



छाछो गाँव निवासी रत्नेश 23 वर्ष पुत्र गुलाब व पड़ोसी युवक सिद्धांत 22 वर्ष पुत्र शेखर के साथ रात साढ़े नौ बजे घर से पैदल मछलीशहर आये। वहा अपने मित्र मनीष से बाइक लेकर किसी कार्य से मुंगराबादशाहपुर की तरफ गये थे।ढाई बजे रात लौटते समय जौनपुर रायबरेली हाइवे पर जहाँसापुर गाँव के निकट उनकी बाइक हाइवे पर खड़ी एक डीसीएम में घुस गई।टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि सिद्धान्त की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रत्नेश को एम्बुलेंस से सीएचसी से  बीएचयू ले जाते वक्त रास्ते मे दम तोड़ दिया। 


एक अन्य दुर्घटना में एक अज्ञात युवक की श्रीनेतगंज बाजर के पास उक्त हाइवे पर ही अज्ञात वाहन से धक्का लगने से मौत हो गई है। पुलिस उसके शिनाख्त करने के प्रयास में लगी थी। तीनो शवों को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। घटना को अंजाम देने वाली डीसीएम को कब्जे में लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं