Breaking News

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का संचालन प्रेमप्रकाश यादव ने किया

जौनपुर - जलालपुर क्षेत्र के जंगी महाविद्यालय असबरनपुर जौनपुर में प्राचार्य डा. मीताराम पाल की अध्यक्षता में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रेमप्रकाश यादव ने किया।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डा. अवधनाथ पाल व विशिष्ट अतिथि में अनिल दूबे तथा लाल प्रताप पाल अधिवक्ता रहे। सात दिवसीय शिविर की कार्यक्रम अधिकारी डा. अन्जूलता श्रीवास्तव रहेंगी।


कार्यक्रम के पहले आँचल , रोशनी , आरजू , अंतिमा तथा नैन्सी ने सरस्वती वन्दना गाकर पेश किया।मुख्य अतिथि डा. अवधनाथ पाल ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थियों को उनके कार्यों के विषय में बताते हुए कहा कि सात दिन के शिविर में संगीत , चित्रकारी , साफ सफाई , आदि कार्यो को कितने अच्छे तरीके से आप लोग पेश कर सकती है।यह 31 दिसम्बर समापन के दिन पता चलेगा। और इसमें प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान पाने वाले को सम्मानित किया जाएगा।


जंगी महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व साँसद तूफानी सरोज ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से आप लोगों को अच्छे आचरण तथा व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाएगा।जिससे और आप लोग वृक्षारोपण , मतदान जागरूकता तथा समाज में अपने अधिकार व अपनी सुरक्षा के बारे में जागरूक करने की भी जिम्मेदारी आप लोगों की है। 


अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डा. मीताराम पाल ने कहा की सात दिवसीय शिविर में कार्यक्रम अधिकारी के दिशा निर्देश के आधार पर ही आप लोगों को कार्य करना है। आप लोग अपनी इच्छा से कहीं आना जाना या किसी अन्यत्र स्थानों पर जाकर भोजन इत्यादि नहीं करना है।


पूरी ईमानदारी से अनुशासन का पालन करना है। अन्त में आए हुए अतिथियों को आभार ज्ञापित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने शिविरार्थियों को हरी झंडी दिखाकर प्राथमिक विद्यालय असबरनपुर के लिए रवाना किया।इस अवसर पर रविकेश मौर्य , अरूण कुमार , दीलीप कुमार , रमता राम पाठक , निलम , प्रतिभा , अर्चना , सबिता , दिनेश कुमार आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।


 


कोई टिप्पणी नहीं