रोटरी क्लब ने जीआईसी में आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
मुख्य अतिथि के तौर पर असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रहें मौजूद
उरई। रोटरी क्लब उरई द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन राजकीय इंटर कालेज के हाल में मुख्य अतिथि असिस्टेट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रोटेरियन मुकेश जैन के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण के साथ किया गया।
इस शिविर में डाक्टर की टीम में डा.टीडी गुप्ता हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा.एके सक्सेना आई सर्जन, डा.आरपी तिवारी ह्रदय रोग विशेषज्ञ, डा.रश्मि महेश्वरी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा.संजीव गुप्ता फिजीशियन, डा.विकास चतुर्वेदी प्रभारी चिकित्साधिकारी होम्योपैथी, डा.पंकज वर्मा होम्योपैथी, जिला अस्पताल उरई आदि ने प्रात: १० बजे से ३ बजे तक अथक परिश्रम कर लगभग ४०० मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं संबधित बीमारी के बचाव के लिए उचित सलाह दी। डा.एके सक्सेना आई सर्जन ने जर्मनी मशीन द्वारा मरीजों की आंखों का परीक्षण कर चश्मा एवं दवा वितरित की।
इस शिविर में अधिकतर डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, आंख कमजोरी, हडिडयों के दर्द आदि के मरीज थे। विशिष्ट अतिथि मुन्नी लाल वर्मा प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज उरई ने रोटरी क्लब द्वारा दिए जा रहें स्वास्थ्य संबधी शिविरों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। अति विशिष्ट अतिथि भगवत पटेल डीआईओएस ने अपने संबोधन में कहा कि रोटरी क्लब उरई द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जो जन-जन को संदेश दिया जा रहा है वह अनुकरणीय है। मुख्य अतिथि ने कहा कि रोटरी क्लब उरई को स्वास्थ्य से संबधी बड़ा प्रोजेक्ट उरई शहर में प्रारंभ करना चाहिए जिससे जनपद के लोगों को लाभ मिलें, इस कार्य में जो धन की आवश्यकता पड़ेगी वह इंटरनेशनल रोटरी से उपलब्ध कराया जायेंगा।
कार्यक्रम के संयोजक रो.जितेन्द्र महेश्वरी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो.डा.आनंद कुमार गुप्ता, सचिव रो.योगेन्द्र चतुर्वेदी, सुरेन्द्र सिंह चौहान, अजय अग्रवाल, वीरेन्द्र महेश्वरी, आरसी चंदेल, विजय यादव, धीरेन्द्र गुप्ता, प्रदीप पुरवार, आरएस भदौरिया, गिरीश पालीवाल, मुकेश उदैनिया, राघवेन्द्र सिंह, नीति कुशवाहा आदि रोटेरियन उपस्थित रहें। राष्ट्रीय सेवा योजना डीवी कालेज उरई की छात्रा इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा.नीति कुशवाहा के संयोजकतत्व में डा.नगमा, सपना सोनी, मिनी गुप्ता, सजना, नेहा, दीक्षा गुप्ता, दीपिका, इवान्शु, करिश्मा वर्मा, शिवांगी, प्रतीक्षा मिश्रा आदि ने स्वास्थ्य शिविर में मरीजो के पंजीकरण एवं उन्हे ग्रसित बीमारी ेके डाक्टर के पास ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। अंत में मुख्य अतिथि रो.मुकेश जैन असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर ने डाक्टरों की टीम को स्मृति चिन्ह्र देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं