राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 65 मेधावियों को देंगी स्वर्ण पदक
जौनपुर-महामहीम राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल के स्वागत के लिए विश्वविद्यालय तैयार- 24 घंटे जनपद में रहेंगी।इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 65 मेधावियों को स्वर्ण पदक देंगी।
वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय में आज 3 दिसंबर को विश्वविद्यालय का 23 वां दीक्षांत समारोह आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप में इस्कान मंदिर श्रील प्रभुपाद आश्रम जम्मू-कश्मीर के परमपूज्य नव योगेंद्र स्वामी महाराज होंगे। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 65 मेधावियों को स्वर्ण पदक देंगी। इसमें स्नातक के 16 मेधावियों को स्वर्ण पदक मिलेगा। इसमें 10 छात्राएं व छह छात्र शामिल हैं। वहीं परास्नातक विषयों में 49 मेधावियों को स्वर्ण पदक मिलेगा। जिसमें 31 छात्राएं व 18 छात्र हैं। बताया कि इस वर्ष स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में एक लाख 50 हजार 507 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 142235 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परास्नातक में 28 हजार 303 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें से 27 हजार 348 उत्तीण हुए। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में 121 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। इसमें कला संकाय में 83, विज्ञान संकाय में 16, शिक्षा में 10, वाणिज्य में एक, कृषि में छह, विधि संकाय में पांच शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि मिलेगी।
राज्यपाल का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
नगर मजिस्ट्रेट /प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि महामहिम श्री राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल 03 दिसम्बर 2019 को 08.45 बजे राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा हेलीपैड-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के लिए प्रस्थान करेंगी तथा समय 09.40 बजे हेलीपैड पर पहुचेंगी । 9.45 बजे कार द्वारा कार्यक्रम स्थल वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। समय 9.50 बजे से 12.45 बजे तक दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के लिए आरक्षित। 12.45 बजे से 01.30 बजे तक लंच हेतु आरक्षित। 01.30 बजे से 02.00 बजे तक आरक्षित। 02.00 बजे से 02.30 बजे तक ऑफिसियल मीटिंग (एनजीओ/रेडक्रास एसोशिएशन/टीबी एसोशिएशन, रोडरी क्लब) से मुलाकात हेतु आरक्षित। 02.30 बजे से 03.30 बजे तक भारत सरकार की योजनाओं के प्रस्तुतिकरण हेतु आरक्षित। 03.30 बजे से 04.00 बजे तक महानुभावों से मुलाकात हेतु आरक्षित। महामहिम जी रात्रि विश्राम के उपरान्त दिनांक 04 दिसम्बर 2019 को 10.25 बजे हेलीकाप्टर द्वारा ज्ञानपुर भदोही के लिए प्रस्थान करेंगी।सुरक्षा व्यवस्था कड़ी राज्यपाल के आगमन के दृष्टिगत विश्वविद्यालय परिसर और आस पास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए है।
कोई टिप्पणी नहीं