राज्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ विभागवार योजनाओं की समीक्षा
उरई।
प्रदेश सरकार की मंत्री आज एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के लिए आई और उन्होने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन तथा उनकी प्रगति रिपोर्ट ली। साथ ही निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा शासन की योजनाओं का लाभ जनता को दिया जायें।
राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग उ0प्र0 सरकार श्रीमती नीलिमा कटियार का जनपद जालौन के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जनपद में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। उन्होने बताया कि जनपद की पुलिस पीडि़त व्यक्तियों की मदद हेतु सूचना आने के तत्काल गन्तव्य स्थान पर पहुंचकर पीडि़तजनों की मदद करती हैं। जिस पर बताया गया कि 273 मामले विभिन्न थानों से दर्ज है। उन्होने अवैध खनन आदि के चर्चा की जिस पर बताया गया कि जनपद में अवैध खनन का कार्य पूर्ण नियंत्रण में है कही से किसी प्रकार की कोई शिकायत नही हैं।
पशु पालन विभाग की समीक्षा के दौरान अन्ना पशुओं के तथा गौवंश आश्रय स्थल के बारे में जानकारी की जिस पर बताया गया कि अन्ना पशुओं के चिन्हित का कार्य अभी पूर्ण नही हुआ हैं। जिस पर प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि जब तक अन्ना पशुओं के चिन्हीकरण नही किया जाता है तब तक उन्हे मिलने वाली सुविधाओं के मांग किया जाना कठिन होगा। उन्होने गौवंश आश्रय स्थल की जानकारी की जिस पर बताया गया कि स्थायी एवं अस्थायी 364 ग्रामीण एवं 8 नगरीय क्षेत्र में गौशालाये हैं। गौवंश के रख रखाव तथा दवाओं के बारे में एवं सर्दी के बचाव के पर्याप्त व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की जिस पर आयुष्मान भारत योजना की प्रगति तथा गोल्डन कार्ड बनाये जाने की जानकारी की। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विभागीय जानकारी विस्तार से अवगत करायी। स्वच्छ शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की जिस पर विभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था उसे पूर्ण कर लिया गया हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के निर्माण तथा उसके भुगतान की भी जानकारी की जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य चल रहा हैं तथा किस्तवार भुगतान किया जा रहा है। ग्रामीण आजीविका मिशन के संबंध में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम पाये जाने पर उसे और अधिक बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये।
ग्रामीण पेयजल योजना के संबंध में जानकारी की गयी जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि 34 ग्रामीण पेयजल योजना चल रही हैं। लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत नयी सड़को के निर्माण पर बताया गया कि 22 में 13 सड़को का कार्य पूर्ण हो चुका है शेष पर कार्य चल रहा हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तथा पेंशन एवं छात्रवृत्ति वितरण की स्थिति की जानकारी की जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। दिव्यांगजन पेंशन के वितरण के संबंध में जानकारी की जिस पर बताया गया कि 845 दिव्यांगजनों को शामिल किया गया है तथा उसे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होने सुमंगला योजना एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण तथा पोषाहार आदि के वितरण पर चर्चा की जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। बेसिक शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, फसल बीमा योजना के बारे में भी जानकारी लीं। जिस पर अधिशाषी अभियन्ता विधुत द्वारा बताया गया कि विधुतीकरण 31 मार्च २०२० तक पूर्ण कर लिया जायेगा विधुत आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है तथा विधुत बिलों के भुगतान हेतु जो भी शिकायते आती है उसे शीघ्र निस्तारित कर दिये जाते हैं। फसल बीमा योजना के कार्य की प्रगति की जानकारी की जिस पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया।
आपदा ग्रस्त परिवारों के मदद किये जाने हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं को इस कार्य में आगे आने की बात की जिससे इन्हे अधिक से अधिक राहत मिल सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 मन्नान अख्तर, पुलिस अधीक्षक डॉ0 सतीश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमन निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार ंिसह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अल्पना बरतारिया, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अवधेश सिंह, जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 मिथलेश सचान सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं