थाना सिंगरामऊ पुलिस नें चोरी की मोटर साइकिल व गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रात्रि समय 11.20 बजे हिस्ट्रीशीटर प्रदीप दूबे पुत्र फुलचन्द्र दूबे निवासी मिश्रौली थाना सिंगरामऊ जौनपुर को गिरफ्तार कर एक चोरी की मोटर साइकिल डिस्कवर रंग काली पर लाल पट्टी बिना नम्बर एवं 450 ग्राम नाजाजायज गाजा के साथ मिश्रौला हाईवे पुल के निचे से गिरफ्तार किया गया। जिससे मांगने पर वाहन के कागजात एवं गाजा रखने का अधिकार पत्र नही प्रस्तुत किया ।
नाम पता अभियुक्त
1. प्रदीप दूबे पुत्र फुलचन्द्र दूबे निवासी मिश्रौली थाना सिंगरामऊ जौनपुर ।
पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0सं0 183/19 धारा 41/411आईपीसी व 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सिगरामऊ जौनपुर ।
बरामदगी--
1.चोरी की एक मोटर साइकिल बिना नं0 डिस्कवर तथा 450 ग्राम गांजा ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 282/14 धारा 395/396/412/आईपीसी थाना सिगरामऊ जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 422/14 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना सिगरामऊ जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 251/15 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना सिगरामऊ जौनपुर।
4. मु0अ0सं0 356/15 धारा 3(1) गुण्डा एक्ट थाना सिगरामऊ जौनपुर।
5. मु0अ0सं0 95/17 धारा 392/506 भा0द0वि0 थाना सिगरामऊ जौनपुर।
6. मु0अ0सं0 96/17 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना सिगरामऊ जौनपुर।
7. मु0अ0सं0 183/19 धारा 41/411 भा0द0वि0 व 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सिगरामऊ जौनपुर।
गिरफ्तारी व बरामदगी टीमः
1. निरीक्षक हरिनाथ भारती, प्रभारी निरीक्षक थाना सिंगरामऊ जौनपुर ।
2. उ0नि0 अजय प्रकाश पाण्डेय थाना सिंगरामऊ जौनपुर ।
3. का0 अर्जुन यादव थाना सिंगरामऊ जौनपुर।
4. का0 श्यामजी भारती थान सिगरामऊ जौनपुर।
5. का0 रहमत अली थाना सिंगरामऊ जौनपुर ।
कोई टिप्पणी नहीं