पुलिस के नाक नीचे दिनदहाड़े कैश लूट,क्षेत्र में दहशत
जौनपुर - केराकत कोतवाली पुलिस के नाक नीचे दिनदहाड़े कैश लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गयी।
मंगलवार को दोपहर में यूनियन बैंक शाखा केराकत में किसान क्रेडिट कार्ड के बकाए धन को जमा करने के लिए 19 हजार लेकर सत्यम पाठक पुत्र मनोज पाठक निवासी ग्राम ब्राह्मण पुर झमका कोतवाली केराकत लेकर आए थे।बैंक के बाहर लघुशंका करने के लिए आए पीड़ित को अचानक बाहर खड़े दो लुटेरों ने लात घूंसा से चेहरे पर प्रहार कर पास के 19 हजार लूट कर फरार हो गये।कोतवाली से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर घटित घटना का पुलिस को तब तक भनक भी नहीं लगी जब लूट की घटना की जानकारी भुक्तभोगी ने स्वयं कोतवाली जा कर दी तो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।
कोई टिप्पणी नहीं