पुलिस चौकी इंचार्ज ने पाँच नये कान्स्टेबल का किया स्वागत
जौनपुर - जलालपुर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी पराऊगंज पर जौनपुर पुलिस लाइन से पास आऊट होकर आए नये पाँच कान्स्टेबल का पुलिस चौकी पराऊगंज पर चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र सिंह ने माला पहनाकर तथा उनको पेन व डायरी देकर उनका स्वागत किया।
जौनपुर - जलालपुर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी पराऊगंज पर जौनपुर पुलिस लाइन से पास आऊट होकर आए नये पाँच कान्स्टेबल 1- सूरज सिंह 2- इन्द्रदेव 3- हिमांशु ओझा 4- झंगा लाल 5- इन्द्र कुमार का पुलिस चौकी पराऊगंज पर चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र सिंह ने माला पहनाकर तथा उनको पेन व डायरी देकर उनका स्वागत किया।
चौकीइंचार्ज ने कहा कि आपलोग समाज की सुरक्षा के लिए नियुक्त किए गए है जिसका निर्वहन पूरी इमानदारी व मनोयोग से करना है।नये कान्स्टेबलों का हौसला बुलन्द रहा।तथा चौकीइंचार्ज द्वारा सम्मान पाकर गदगद हो गये।इस अवसर पर हरिन्द्र कुमार , बृजेश सिंह , कृष्ण पाल सिंह , विनोद पाल के साथ समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं