ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरे के लिए ऐलान
भारत के खिलाफ अगले महीने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी टीम में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी है।
भारत के खिलाफ अगले महीने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी टीम में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी है। 14 सदस्यीय वनडे स्क्वॉड में मार्नस लाबुशएन को पहली बार चुना गया है। 25 साल के लाबुशेन इन दिनों गजब के फॉर्म में हैं। वहीं जोश हेजलवुड की वनडे टीम में वापसी हुई है। बड़ी खबर ये है कि वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एंड्रयू मेक्डॉनल्ड को हेड कोच बनाया है, जबकि जस्टिन लेंगर को दौरे के लिए आराम दिया गया है।
मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के मद्देनजर मैक्सवेल ने ब्रेक लिया था। वह घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उनके प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा, उसके बाद राजकोट (17 जनवरी) और बेंगलुरु (19 जनवरी) में मुकाबले होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं