Breaking News

नागेश्वर महादेव पर मैराथन दौड़ का आयोजन

जौनपुर - जलालपुर क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में मुकेश नागर की अध्यक्षता में  नागेश्वर महादेव पर रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।



जौनपुर - जलालपुर क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में मुकेश नागर की अध्यक्षता में  नागेश्वर महादेव पर रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के आयोजक डा. मनोज कुमार निषाद रहे।इस कार्यक्रम में कई जनपदों से बालक एवं बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।


दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाते मुख्य अतिथि।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व साँसद धनंजय सिंह तथा विशिष्ट अतिथि में जौनपुर के एमएलसी प्रिंसू सिंह , ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह , राम सिंह यादव , डा. विनोद कुमार बिन्द रहे ।बालक वर्ग को 12 किमी के दौड़ के लिए तथा बालिका वर्ग को 6 किमी की दौड़ के लिए मुख्य अतिथि धनंजय सिंह  व विशिष्ट अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ में सम्मिलित सैकड़ों बालक एवं बालिकाओं को रवाना किया । 12 किमी की दौड़ में बालक वर्ग के प्रथम नितिश यादव वाराणसी , द्वितीय सुनिल, यादव वाराणसी , तृतीय दीपक कुमार और 6किमी की दौड़ में बालिका वर्ग से प्रथम अम।ता पाल वरसठी , द्वितीय नीतू सरोज, तृतीय स्थान पर  सरिता देवी जलालपुर रही ।विजेताओं को प्रथम पुरस्कार में कलर टीवी , द्वितीय पुरस्कार गैस चूल्हा के बाद तीसवें स्थान तक के विजेता को पंखा देकर पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता , पुष्पा निषाद , राम अवतार नागर , मदन लाल , संदीप कुमार , दिवाकर विन्द , कन्हैया लाल , विक्रम नागर , धीरज ,विरेन्द्र , कमल , डब्लू आदि के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं