महिला थानाध्यक्ष व महिला आरक्षियों द्वारा आकस्मिक चेकिंग से शोहदों में मची हड़कंप
जौनपुर नगर में आकस्मिक एन्टी रोमियो टीम चेकिंग अभियान से पूरे इलाके में शोहदों में हड़कंप मच गई। महिला थानाध्यक्ष व महिला आरक्षियों द्वारा आकस्मिक चेकिंग की गई।
जौनपुर जनपद में गठित एन्टी रोमियो टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूलों/ विद्यालयों में जाकर छात्राओं को जागरूक किया गया व 1090 महिला हेल्प लाइन, up112 आदि के बारे में जानकारी दी गयी।
गठित एन्टी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न चौराहों, बसअड्डों, स्कूलों, कोचिंग सेंटरो, पार्कों, के आस पास सादे कपड़ों में महिला थानाध्यक्ष व महिला आरक्षियों द्वारा आकस्मिक चेकिंग की गई।
जहां कुछ लोगों को महिलाओं के साथ छीटाकसी व अभद्रता करते हुए पकडा गया, जिन्हे कड़ी चेतावनी व भविष्य में दोबारा ऐशी हरकत न करने हेतु सचेत किया गया, तथा कुछ सोहदो को पकड़कर सम्बन्धित थानों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं