Breaking News

लेफ्टिनेंट जनरल मुकुंद नरवाने,जनरल रावत की जगह लेकर बनेंगे अगले सेना प्रमुख

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भारतीय सेना के अगले प्रमुख बनने जा रहे हैं।लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने वर्तमान में सेना के उप प्रमुख के रूप में सेवारत हैं।31 दिसंबर को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।



बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने वर्तमान में थलसेना के उप प्रमुख हैं। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने सेना प्रमुख के पद पर दो साल चार महीने के लिए रहेंगे। खास बात ये है कि लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने चीनी मामलों के एक्सपर्ट बताए जाते हैं।सेना की पूर्वी कमान भारत की चीन के साथ लगी लगभग 4,000 किलोमीटर की सीमा की देखभाल करती है।


सूत्रों के मुताबिक, थल सेना के प्रमुख पद की होड़ में लेफ्टिनेंट जनरल नरवाणे के अलावा नार्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह और सार्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट एसके सैनी भी थे। इन तीनों अधिकारियों के नाम की सूची कैबिनेट की नियुक्ति समिति को भेजी गई थी। लेफ्टिनेंट जनरल नरवाणे के नाम पर प्रधानमंत्री ने मुहर लगाई।  


कोई टिप्पणी नहीं