Breaking News

लगातार पांच मालगाड़ी गुजरने पर चटकी रेल पटरी बड़ा हादसा होने से टला

जौनपुर जंक्शन भंडारी स्टेशन पर जीआरपी कैंटीन के सामने अभी लगभग आधा घंटा पहले मालगाड़ी के जाने से पटरी चटक गई।



जौनपुर जंक्शन भंडारी स्टेशन पर जीआरपी कैंटीन के सामने अभी लगभग आधा घंटा पहले मालगाड़ी के जाने से पटरी चटक गई।किसान को एक नम्बर प्लेटफार्म पर रोका गया।जीआरपी द्वारा लाल झंडी दिखाने पर 13007 किसान एक्सप्रेस टूटी  पटरी के नजदीक आकर रुक गई पी डब्ल्यू आई को सूचित कर दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं