कड़ाके की ठंड झेलती लाचार असहाय वृद्ध महिला...
जौनपुर - बदलापुर में प्रशासन द्बारा वितरण किए गए सुखों से वंचित गरीब वृद्ध महिला और हिटर में सो रहे आला अधिकारी।कंबल तो उन्हीं को मिला होगा जिनके रहनुमा लोगों ने कहा होगा।ऐसे असहाय लोग को भला कौन कंबल और चद्दर देता है कागज तो पूरा हो चुका है।
जौनपुर - बदलापुर में जहां जिलाधिकारी कड़ाके की ठंड में रातों में स्टेशनों व फुटपाथ व पर जाकर कंबल बांट रहे हैं। वहीं नगर पंचायत अंतर्गत बदलापुर चौराहे पर इंदिरा चौक के बगल इलाहाबाद रोड पर एक लाचार असहाय बृध्द महिला सड़क के किनारे अर्ध कपड़ों में लेटी हुई गड़बड़ा रही है। आसपास के लोग गड़गड़ाहट की आवाज सुनकर उसको कपड़ों व बोरों से ढके।
सबसे चौंकाने वाली बात है कि वही बगल में प्रशासन के रखवाले ड्यूटी भी दे रहे हैं और अगर नगर पंचायत बदलापुर वह तहसील प्रशासन बदलापुर में देखा जाए तो कागजों पर कंबल वितरण सुपात्र लोगों को दिया जा चुका है। वह भी स्वर्णिम अक्षरों में लिख चुका होगा।कंबल तो उन्हीं को मिला होगा जिनके रहनुमा लोगों ने कहा होगा यह मेरा आदमी है इसको कंबल मिलना चाहिए।ऐसे असहाय लोग को भला कौन कंबल और चद्दर देता है कागज तो पूरा हो चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं