जब सर्प ने कब्जा जमाया मोटर साइकिल पर
जालौन (उरई)। सोमवार की दोपहर को सांप उस समय समय परेशानी का कारण बन गया जब वह एक मोटर साइकिल पर चढ़ गया तथा फन फुलाकर लोगों को डराने लगा जिससे रास्ता बंद हो गया । देखते ही देखते देखने वालों की भीड़ लग गयी है।
सोमवार की दोपहर को चाकी निवासी गुड्डू पचैरी बाइक से गांव से जालौन जा रहे थे। जैसे ही उनकी मोटर साइकिल हनुमानजी के मंदिर के पास पहुंची वैसे ही रास्ते में पहले से बैठा सांप ने छलांग लगा दी तथा मोटर साइकिल पर आकर बैठ गया। सांप के छलांग लगाते ही वह घबरा गया तथा बाइक छोड़कर खड़ा हो गया।
देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गयी तथा काफी देर तक सांप को भगाने का प्रयास चलता रहा। बड़ी मुश्किल से सांप मोटर साइकिल को छोड़कर कर भागा जिसके बाद गुड्डू बाइक लेकर जा सका।
कोई टिप्पणी नहीं