Breaking News

हीरापुर गौशाला में चहुंओर मिली गंदगी,एस.डी.एम ने किया निरक्षण

ग्रामीणों से की सहयोग की अपील


जालौन (उरई)।


बुधवार को उप जिलाधिकारी ने हीरापुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया तथा गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर की। गौशाला के सफल संचालन के लिए लिए ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की।



उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने बुधवार को अपरान्ह ग्राम हीरापुर में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में जगह जगह गोबर पड़े रहने के साथ फैली गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कर्मचारी अशोक कुमार को फटकार लगाई तथा सफाई कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी को गौशाला में 67 जानवर मिले तथा जानवरों के खाने के लिए 30 कुतंल भूसा मिला।


उप जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद प्रधान तेजपाल सिंह, प्रधान हरीपुरा संजीव कुमार गुर्जर, सचिव मनोज सोनी, ग्रामीण भगवती प्रसाद मिश्रा, मिथिलेश कुमार, जीतू सिकरवार आदि ग्रामीणों से कहा कि गौशाला के संचालन में आप सभी लोग सहयोग करे जिससे अन्ना जानवरों की समस्या का समाधान हो सके तथा किसानों को फसल की सुरक्षा के लिए रात रात भर जागना न पड़े।


कोई टिप्पणी नहीं