गोस्वामी समाज के आठ जोड़ें बंधे विवाह बंधन में
कोंच रोड स्थित मधुवन विला में आयोजित हुआ कार्यक्रम
उरई। गोस्वामी समाज के आठ जोड़ो ने एक दूजे का दामन थामा और सात जन्मों तक जीने मरने की कसमें खाई। समाज का उददेश्य है कि सभी गरीब कन्याओं के हाथ पीले हो सके जिसको लेकर सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शहर क्षेत्र के कोच रोड स्थित मधुवन विला में आयोजित हुए इस गोस्वामी समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिन जोड़ो ने एक दूजे का हाथ थामा उनमें मनीष गोस्वामी संग संजना गोस्वामी, तेजराम गोस्वामी संग कविता गोस्वामी, संजय गोस्वामी संग दीक्षा गोस्वामी, राजू गोस्वामी संग पिंकी गोस्वामी, मोहन मुरारी संग हेमा गोस्वामी, मोहित संग मोनम देवी, सचिन गोस्वामी संग अर्चिता गोस्वामी, सहदेव योगी संग सोनम गोस्वामी इस तरह से आठ जोड़ो ने एक दूजे का हाथ थामने हुए विवाह बंधन में बंध गए। कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में कल्यानदास गोस्वामी सेढ़वा जिला दतिया मप्र, दिलीप गोस्वामी पूर्व प्रधान टोला उरई, आशुतोष गोस्वामी टीहर रामपुरा, अजय गोस्वामी, वीरेन्द्र गोस्वामी मदारीपुर, सुनील गोस्वामी आदि रहें।
कोई टिप्पणी नहीं