Breaking News

दो मंजिला मकान का जर्जर छज्जा गिरने से कई लोग हुए हादसे का शिकार

जौनपुर - थाना क्षेत्र कोतवाली के भंडारी चौकी के नजदीक शाहबुद्दीनपुर मुस्तफा काम्प्लेक्स के ठीक सामने लगभग 4 बजे शाम चंदा पुत्री शाह मोहम्मद अपने छत पर कपड़े उतारने गयी कि अचानक दो मंजिला का जर्जर छज्जा के गिरने से तीन लोग हादसे के हुए शिकार।



जौनपुर - थाना क्षेत्र कोतवाली के भंडारी चौकी के नजदीक शाहबुद्दीनपुर मुस्तफा काम्प्लेक्स के ठीक सामने लगभग 4 बजे शाम चंदा पुत्री शाह मोहम्मद अपने छत पर कपड़े उतारने गयी कि अचानक दो मंजिला का जर्जर छज्जा के गिरने से तीन लोग हादसे के हुए शिकार।हादसे में शिकार हुए लोगों में फातिमा पुत्री वली मोहम्मद व सात साल का नवाज पुत्र नसीम बुरी तरह से घायल हो गया आनन-फानन में तीनों घायलों को नजदीकी लोगों व पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया।



तीनों घायलों का जिला चिकित्सालय उपचार करने के बाद घायलों को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी बीएचयू के लिए रवाना किया गया।सात वर्षीय मासूम नवाज के माता पिता बेहद गरीब व असहाय परिवार होने के नाते भंडारी चौकी प्रभारी राम जनम यादव ने नवाज के पिता को इलाज के लिए अपने तरफ से तीन हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। 



हादसे की सूचना पर होने पर


नजदीकी चौकी प्रभारी राम जनम यादव एवं कोबरा टीम एच.सी.विष्णु दत्त यादव,का०प्रमोद यादव,हे०का०हसमत अलि,हे०का०राजकुमार हे०का०अजय एवं घटना की जानकारी होने पर शंकर मंडी चौकी प्रभारी मो०शैफ मौजूद रहे।साथ ही भंडारी चौकी प्रभारी ने अपने क्षेत्र के ऐसे कुछ पुराने जर्जर भवनों को जो आने वाले समय में बड़ी घटनाओं को अंजाम दे सकता है ऐसे भवनों को चिंहित कर भवन स्वामियों को चेताया कि अपने जर्जर भवनों को तत्काल उस जर्जर हिस्से को ठीक कराएं जो कभी भी बड़ी घटनाओं को आमंत्रण दे सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं