दो अन्तरजनपदीय चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर - कोतवाली थाना क्षेत्र के भण्डारी स्टेशन गेट के पास दो व्यक्तियों को चोरी के मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया।जिनके कब्जे से चोरी की एक मोबाइल फोन एवं नशीला पाउडर बरामद हुआ।
जौनपुर - कोतवाली थाना क्षेत्र के भण्डारी स्टेशन गेट के पास दो व्यक्तियों को चोरी के मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया।जिनके कब्जे से चोरी की एक मोबाइल फोन एवं नशीला पाउडर बरामद हुआ।पकड़े गये व्यक्तियो का नाम क्रमशः धीरज तिवारी उर्फ वर्चस्व s/o अरविन्द तिवारी R/O अजगौरा PS बक्शा जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम रुपम डे S/0 राम कुमार डे R/O जलाली पट्टी PS मण्डुआडीह जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष है।
इनके पास से 180 ग्राम नशीला पाउडर पाया गया, जिसकी मदद से वे रेलवे स्टेशन बस अड्डा व ट्रेन में यात्रियो को सुंघाकर चोरी करते है।एवं 01 अदद मोबाइल फोन OPPO कम्पनी IMEI-NO-867212047953859 पाया गया । उक्त मोबाइल थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 681/19 धारा 379 IPC से सम्बन्धित है।
मोबाइल फोन चोरी व नशीला पाउडर डायजापाम का अपराध से अवगत कराते हुए अभियुक्तगण को धारा 41/411 IPC व 8/22 NDPS Act हिरासत में लिया गया तथा स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 683/19 धारा 41/411 भादवि0, 684/19 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट व 685/19 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम -
कोई टिप्पणी नहीं