डीएम ने राजकीय मेडिकल कालेज के ५ दिवसीय फेस्ट सृजन का किया उदघाटन
उरई। राजकीय मेडिकल कालेज के 5 दिवसीय फेस्ट सृजन के आयोजन का उदघाटन जिलाधिकारी ने किया। साथ ही इस मौके पर मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर ने सुबह-सुबह ठंड के बाबजूद आयोजन में हिस्सा लेते हुए मेडिकल कालेज की फैकल्टी डा. डीनाथ (प्रधानाचार्य), डा.आरके सिंह, डा.शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डा.मनोज वर्मा, डा.चरक सांगवान, डा.सुमित सचान, डा.प्रमोद कुमार, डा.आलोक सिंह, डा.अरूण अहिरवार, डा.नम्रता जायसवाल, डा.रविंद्र राजपूत, डा.एसके गौतम, डा.पियूष मिश्रा, डा.अनुराग जैन, डा.प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रशांत, विवेक निरंजन, गजेन्द्र शर्मा, ताहिर खान और छात्रगण मौजूद रहें। इसी उदघाटन के साथ शुरू हुई मैराथन ५ किमी की दौड़ जिसमें सभी फैकल्टी और छात्रों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया। एनाटमी विभाग के डा.आलोक सिंह, फोरेन्सिक मेडिसिन के डा.चरक सांगवान एवं फार्मोकालाजी के डा.पियूष मिश्रा ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच किमी की मैराथन पूरी की। इसके अलावा २०१६ बैच की अंजली वर्मा, सुरभि मौर्या तथा २०१८ बैच के मधु कुमारी ने भी राह दौड अंतिम तक समाप्त की।
कोई टिप्पणी नहीं