डीएम ने अपने निजी आवास पर कराई 40 जोड़ों की शादी
जौनपुर जिला में चर्चाएं आम हैं की जिले में ऐसा कोई जिला अधिकारी आया नहीं हैं जो अपने निजी आवास पर 40 जोड़ों का शादी समारोह पूर्ण रूप से संपन्न कराया।
जौनपुर जनपद में कई जिलाधिकारी आए और चले गए लेकिन दिनेश कुमार सिंह का ऐतिहासिक कदम से चहू ओर डंका बजा रहा है।जिले के ऐसे प्रथम जिला अधिकारी हैं जिन्होंने अपने आवास में 40 जोड़ों का शादी समारोह सकुशल संपन्न कराया और इतना ही नहीं जिले के तमाम उद्योगपति अधिकारी इस शादी समारोह की प्रशंसा करते हुए थक नहीं रहे हैं।
वही मडियाहूं विधायक लीना तिवारी केराकत विधायक दिनेश चौधरी जफराबाद विधायक हरेंद्र सिंह ने जमकर जिला अधिकारी दिनेश कुमार की तारीफ की यह एक ऐतिहासिक पहल है जिन्होंने इतिहास को तोड़ा है।तथा इस जिले के पहले जिलाधिकारी हैं जो अपने आवास पर सामूहिक विवाह का कार्यक्रम कराए हैं सभी समाज के वर्ग के लोगों ने जिला अधिकारी को इस कार्य के लिए ऐतिहासिक कार्य की सराहना कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं