Breaking News

चोर निडर होकर चोरियों को दे रहे हैं अंजाम

जौनपुर नगर के राज कालेज पुलिस चौकी से चंद मीटर की दूरी पर सारा पैलेस में चल रहे शादी समारोह से बोलेरो गायब हो गई।चोर निडर होकर चोरियों को अंजाम दे रहे हैं।



जौनपुर नगर के राज कालेज पुलिस चौकी से चंद मीटर की दूरी पर सारा पैलेस में चल रहे शादी समारोह से बोलेरो गायब हो गई।उक्त पैलेस पर शहर के ही अहमद खा मण्डी मोहल्ला से एक बारात आई थी।दुल्हन वाले मल्हनी से आए थे।दुल्हन पक्ष के लोग भी विवाह समारोह मे व्यस्त थे उसी मे एक बोलेरो यू पी 65 बी एन 0745 भी आई थी जो बाहर खड़ी थी।बोलेरो के ड्राइवर श्याम लाल ने बताया कि जब हम लोग खान पान करके बाहर आए तो बोलेरो अपनी जगह से गायब थी।हम लोगो ने यहा वहा बहुत ढूंढा थक हार कर थाना कोतवाली मे लिखित तहरीर बोलेरो चोरी की दे दी है।


कोई टिप्पणी नहीं