ब्लाक परिसर में शिविर लगाकर मिले लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र
सुजानगंज में सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को ब्लाक परिसर में शिविर लगाकर लाभार्थियों को बांटे गए स्वीकृति प्रमाण पत्र।
सुजानगंज में सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को ब्लाक परिसर में शिविर लगाकर लाभार्थियों को बांटे गए स्वीकृति प्रमाण पत्र। जिसमें प्रधानमंत्री /मुख्य मंत्री आवास योजना के तहत 200, लाभार्थियों को वृद्धा ,विधवा , विकलांग, पेन्शन 100, आवंटित स्वीकृति प्रमाण पत्र लाभार्थियों को मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सुभाषचंद्र सरोज व खंड विकास अधिकारी पियूषि कुमार सिंह के द्वारा दिया गया अपने मुख्य अतिथि संबोधन में सुभाषचंद्र सरोज ने कहा कि सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से कोई पात्र वंचित न रहे।
इस बात का विशेष ध्यान दिया जाय।पात्रता सूची में पारदर्शिता होनी चाहिए ।गरीब पात्र को ही ऐसे योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।उन्होंने ग्राम प्रधान की सराहना करते हुए कहा कि गाँव के विकास में ग्राम प्रधान की अहम भूमिका होती है। जो वह बखूबी निभाते है। खंड विकास अधिकारी सुजानगंज पियूषि कुमार सिंह ने सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि पात्र लाभार्थी के चयन में पारदर्शिता बरती गई है।जिन गरीब व्यक्तियों का इस लाभकारी योजना से बचे हैं उनका पात्रता सूची में चयन किया जायेगा।
किसी भी लाभार्थी को छोड़ा नही जायेगा। मुसहर परिवार के लोगों को अभियान चलाकर आवास,पेन्शन,पट्टा आदि दिया जा रहा है । एडियो समाज कल्याण गुलजार सिंह ने समाज कल्याण विभाग के कल्याण कारी योजनाओं पर चर्चा की । जेई एमाई सुरेश पटेल ने सिंचाई विभाग की कल्याणकारी योजनाओं को बताया ।सीडीपीयो किरन वर्मा ने पुष्टाहार से संबंधित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की । कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि का खंड विकास अधिकारी सुजानगंज पियूषि कुमार सिंह व ब्लॉक के सभी कर्मचारी व ग्राम प्रधान ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।इस अवसर पर एडियो पंचायत कृष्ण कुमार पाण्डेय,कोआपरेटिव संजय सिंह, दिनेश मिश्र प्रधान संघ अध्यक्ष , दिनेश कुमार गुप्ता (बड़े बाबू) अरूण कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, ब्लाक के सभी कर्मचारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं