Breaking News

बस - कार में टक्कर , दोनों में लगी आग , जान बचाने के लिए कूदे यात्री

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के वाराणसी- आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामगढ़ ग्राम सभा के सामने खड़ी स्विफ्ट डिजायर में वाराणसी से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों अनियंत्रित होकर नीचे खड्डे में जा गिरे।



जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के वाराणसी- आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामगढ़ ग्राम सभा के सामने खड़ी स्विफ्ट डिजायर में वाराणसी से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों अनियंत्रित होकर नीचे खड्डे में जा गिरे।गिरने के बाद कुछ लोग घायल हो गए, लेकिन इसी बीच डिजायर और बस में आग लग गई और धू धू होकर बस और स्विफ्ट दोनों जलने लगी।


आनन-फानन में बस से लोग उतर कर भाग गए। घायलों को लोगों ने किसी तरह बाहर उतारकर एंबुलेंस के द्वारा स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के समीप कुछ लोग स्विफ्ट डिजायर गाड़ी खड़ी करके बाथरूम कर रहे थे। इसी बीच वाराणसी की तरफ से खचाखच सवारियों से भरी रोडवेज बस आई और अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ि में टक्कर मार दी, जिसके बाद स्विफ्ट दोनों अनियंत्रित होकर नीचे करीब 15 फुट खड्डे में जा गिरे और बस और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में आग लग गई।


कुछ लोग अधिक घायल थे, जिसके बाद लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया और एंबुलेंस द्वारा स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, आग बुझाने का काम की लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी थी। बता दें कि इसके पहले करीब 1 वर्ष पूर्व भी उसी स्थान के आसपास ऐसी घटना हुई थी। जिसमे वाराणसी से आजमगढ़ जा रही बस अनियंत्रित होकर खड्डे में गिर गई। जिसके बाद बस में आग लग गई, बस धू धू कर जल गई। लेकिन उसमें यात्रियों का पूरा सामान जल गया, कुछ लोग हल्के-फुल्के घायल हुए थे। 


कोई टिप्पणी नहीं