बच्चों के लिए आये पुष्टाआहार की हो रही खुलेआम कालाबाजारी
सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहा ग्राम प्रधान के पुत्र और स्वयं प्रधान द्बारा गांव में बच्चों के लिए आये पुष्टाआहार की खुलेआम कालाबाजारी कर रहे है।
जौनपुर - सुजानगंज ब्लाक क्षेत्र के बिकैपुर प्रधान रिता सिंह के पुत्र और और प्रधान पति द्बारा गांव में बच्चों के लिए आये पुष्टाआहर की खुलेआम किया जा रहा हैं काला बाजारी।गांव में जितने भी बच्चों का पोषाहार आता है उस सभी पोषाहारओं को खुले बोरी में लेकर बेचने के लिए गांव के दूसरी बाजार में जा रहे थे गांव के ही एक ग्रामीण द्वारा विरोध करने पर मारपीट पर प्रधान पुत्र व प्रधान पति अमादा हो जाते हैं।
जबकि न्याय पंचायत इटहा गांव बिकैपुर जहां कोई आगनबाडी या आगनबाड़ी कार्यकर्ती नहीं है इसके बावजूद भी ब्लॉक से मिलीभगत कर कर ग्राम प्रधान पोषाहार की निकासी करा कर कालाबाजारी कर रहे है।गांव के किसी भी व्यक्ति के द्बारा विरोध करने पर मारपीट एवं धमकी देते है। तथा प्रशासन के डर भयमुक्त होकर आए हुए बच्चों के पोषाहार पर खुलेआम डाका डाल कर लबे रोड बेचा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं