आरपीएफ जवान की सड़क दुर्घटना में मौत,मचा कोहराम
जौनपुर - केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बराई के बिसुई निवासी 35 वर्षीय आरपीएफ जवान की चोलापुर थाना क्षेत्र के गरथमा बाजार में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव क्षेत्र के लोग शोकाकुल हो उठे।
जौनपुर - केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बराई के बिसुई निवासी 35 वर्षीय आरपीएफ जवान की चोलापुर थाना क्षेत्र के गरथमा बाजार में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव क्षेत्र के लोग शोकाकुल हो उठे।
वाराणसी में तैनात आरपीएफ जवान रविन्द्र कुमार सिंह पुत्र आद्या प्रसाद सिंह रविवार को अपने घर बिसुई से बुलेट द्वारा वाराणसी जा रहे थे। जैसे ही वह थानागद्दी भोजूबीर मुख्य मार्ग पर चोलापुर थाना क्षेत्र के गरथमा बाजार पहुंचे ही थे कि वाराणसी की तरफ से सामने तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर बाजार में अपना नियंत्रण खो बैठा।अनियंत्रित ट्रैक्टर और बुलेट की आमने सामने भिड़ंत हो गयी।
ट्रैक्टर रविन्द्र कुमार सिंह को रौंदते हुए सड़क के किनारे की दुकान में घुस गया। बुलेट सवार आरपीएफ जवान रविन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी।मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन सूचना पाकर घटना स्थल पर गए। पुलिस ने मृत आरपीएफ जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
कोई टिप्पणी नहीं