आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के मालपार गांव निवासी अवधेश यादव 40 वर्षीय पुत्र दशरथ यादव की बुद्धवार को दोपहर कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं गांव में युवक की गोली मारकर हत्या करने की खबर मिलते ही मौके पर मेंहनगर पुलिस पहुंच गई। पुलिस के अनुसार घटना का प्रारंभिक कारण आपसी विवाद पता चला। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी।
मालपार गांव में बुधवार दोपहर तकरीबन 12 बजे गोली लगने से अवधेश यादव उर्फ करिया (40) को सिर और पेट में सात गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। मौत की सूचना पर एसएचओ मेहनगर स्वतंत्र कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंच गए।आनन फानन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। हमलावर गांव के ही मृतक के सगे पट़टीदार बताए गए हैं, हत्या के बाद आरोपित गांव छोड़कर फरार हो गये।
हमलावर एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर अवधेश के दरवाजे पर पहुंचे थे जहां अवधेश घर की मरम्मत के लिए करकट दरवाजे पर रख रहा था उसी समय हमलावर भी उसके सामने आ धमके।वह लोग भी मदद करने की बात कहकर आगे बढ़े। पास पहुंचते ही सिर में गोली मार दी जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
पिता को गिरते देख बड़ी बेटी उसके पेट पर लेट गई, हमलावरों ने बेटी रंजना को धक्का देकर हटा दिया तो उसे जिंदा देखकर ताबड़तोड़ सात गोली दाग दी। गोली की आवाज सुनकर हर कोई दंग रह गया।जबजक लोग कुछ समझ पाते कि हमलावरों ने तमंचा लहराते हुए अपने दरवाजे पर पहुंचकर अपनी मडई में आग लगाकर गांव छोड़कर फरार हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं