आईजी ने किया औचक निरीक्षण ,कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूले
जौनपुर। वाराणसी जोन के आईजी विजय सिंह मीणा आज एसपी आफिस पहुंचे। उन्होने पहले जनता की फरियाद सुनकर उनकी समस्याओ का निस्तारण किया उसके बाद नगर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया।
जौनपुर। वाराणसी जोन के आईजी विजय सिंह मीणा आज एसपी आफिस पहुंचे। उन्होने पहले जनता की फरियाद सुनकर उनकी समस्याओ का निस्तारण किया उसके बाद नगर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। आईजी के अचानक कोतवाली पहुंचने से पुलिस महकमें हड़कंप मचा रहा। उन्होने पुलिस बैरेकों,मेस और रिकार्ड को बारीकी से चेक किया। बैरेक में गंदगी मिला और मेस में मेन्यू के हिसाब से भोजन न बनने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने का कड़ा आदेश दिया।
इस दरम्यान कोतवाली में फरियाद लेकर पहुंचे पांच लोगो से कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जिसमें दो लोग संतोषजनक बताया कि जबकि तीन लोगो ने पुलिस पर हीला हवाली करने का आरोप लगाया। आईजी ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए तीनो फरियादियों को गुरूवार को एसपी आफिस बुलाया है। आईजी ने बताया कि यदि इसमें जो भी पुलिस कर्मी दोषि पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाही किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं