69वें मिस वर्ल्ड 2019 का खिताब टोनी एन सिंह के सिर सजा
लंदन में आयोजित मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट 2019 का खिताब जमैका की टोनी एन सिंह जीतने में कामयाब रही हैं, वहीं भारत की सुमन राव ने तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता में फ्रांस की ओपेली मेजीनो दूसरे स्थान पर रहीं।
लंदन में आयोजित 69वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में जमैका की टोनी-एन सिंह मिस वर्ल्ड बनीं, वहीं 22 वर्षीय सुमन राव भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सेकंड रनरअप रहीं।इसमें 120 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम की मेजबानी ब्रितानी टेलीविजन हस्ती पियर्स मोर्गन ने की।
टोनी एन सिंह को सिंगिंग, ब्लॉगिंग पसंद है और वे भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं। वे कैरेबियन स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुकी हैं वहीं राजस्थान की सुमन राव 20 साल की हैं और उन्होंने जून में मिस इंडिया 2019 का खिताब जीता था।वे एक्टर बनना चाहती हैं और पिछले कुछ महीनों से वे मॉडलिंग असाइनमेंट्स और पढ़ाई में बिजी चल रही थीं।
कोई टिप्पणी नहीं