21 दिसम्बर को आईटीआई कैम्पस में होगा रोजगार मेले का आयोजन
जौनपुर - मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला सेवायोजन कार्यालय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और कौशल विकास मिशन जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रोजगार मेला का आयोजन 21 दिसम्बर 2019 को आईटीआई कैम्पस सिद्दीकपुर में किया जा रहा है।
इसमें निजी क्षेत्र की 15 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी, जो लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से 500 से अधिक पदों पर भर्ती करेगी। 8000 से 20000 रुपये के वेतन प्रतिमाह प्रदान करेगी। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को विभाग के वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू सेवायोजन डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर अपना आंनलाइन पंजीयन कराना होगा। पंजीकृत अभ्यर्थी पोर्टल पर रजिस्टर्ड प्रतिभागी कम्पनी पर अपनी इच्छानुसार आवेदन कर सकते है।
आंनलाइन पंजीयन अभ्यर्थी अपना सहज जन सेवा केन्द्रो, सीएससी अथवा साइबर केन्द्रो पर करवा सकते है। आंनलाइन पंजीयन में सहायता के लिए सोमवार से जिला सेवायोजन कार्यालय रासमण्डल (होटल रिवर व्यू के सामने) जौन्पुर में दो काउण्टर स्थापित किये गये है, इन्होंने जनपद के बेरोजगार युवक-युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं