शरद पवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात
आज बुधवार को एनसीपी नेता शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।वैसे तो पवार ने महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर पीएम से मुलाकात की है,इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी वहां मौजूद रहीं। लेकिन इसे राज्य में जारी सरकार गठन की कवायद से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
फोटो : - साभार
आज बुधवार को एनसीपी नेता शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।वैसे तो पवार ने महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर पीएम से मुलाकात की है,इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी वहां मौजूद रहीं। लेकिन इसे राज्य में जारी सरकार गठन की कवायद से भी जोड़कर देखा जा रहा है।महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और शरद पवार के बीच यह पहली मुलाकात हुई।
इस मुलाकात में एनसीपी नेता शरद पवार ने मोदी को किसानों की समस्या के बारे में अवगत कर दिया है।साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को अगले साल 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच होने वाले वंसत दादा सुगर इंस्टीट्यूट प्रोग्राम के लिए न्योता भी दिया है। उनकी यह मुलाकात करीब आधे घंटे की रही।
कोई टिप्पणी नहीं