शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पहले मैच में सात विकेट से हराया
जेम्स विंस के पहले टी-20 अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को पहले मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
फोटोः - साभार
जेम्स विंस के पहले टी-20 अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को पहले मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मैच् में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान न्यूजीलैंड टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 153 रन बनाए। 154 रन का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने जरा भी मुश्किल नहीं बन सका। इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में महज तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
विंस ने नाबाद 59 रन की बेहतरीन पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के उड़ाए।विंस को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। इससे पहले न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल महज दो रन बनाकर आउट हो गए।
कॉलिन मुनरो भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।टिम शिफर्ट ने मेजबान टीम पारी को संभालते हुए 32 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से क्रिस जॉर्डन ने सबसे अधिक 2 विकेट निकाले। सैम कुरेन, आदिल राशिद और पैट्रिक ब्राउन ने एक-एक विकेट लिया।
कोई टिप्पणी नहीं