Breaking News

शाहरुख के जन्मदिन पर सलमान खान ने किंग खान से की एक शिकायत

2 नवम्बर को किंग खान 54 वर्ष के हो गए। इस मौके पर दुनियाभर के उनके प्रशंसकों ने उन्हें अपने अंदाज में बधाई दी। एक तरफ जहां दुबई के बुर्ज खलीफा ने लाइट शो के जरिए शाहरुख खान को बधाई दी तो दूसरी तरफ बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी शाहरुख को अपने अंदाज में बधाई दी है। सलमान खान ने किंग खान के अंदाज में बाहें फैलाकर जन्मदिन की बधाई दी और साथ ही शाहरुख से एक शिकायत भी की है।



सौ.इंस्टाग्राम


सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान को बधाई देने वाला एक वीडियो साझा किया है। इस दौरान सलमान खान सभी के साथ मिलकर जन्मदिन की बधाई देते हैं। साथ ही कहते हैं अबे तुझे फोन किया था, फोन तो उठा लेता मेरा।शिकायत के बाद सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं वेरी बैड, वेरी बैड।

वीडियो में अरबाज खान, समनान खान, सोनीक्षी, जैकलीन, मनीष पॉल को देखा जा सकता है।



सौ.यू ट्यूब

शाहरुख का जबाब 


शाहरुख खान ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सलमान खान को शुक्रिया अदा किया है। शाहरुख ने लिखा है कि आपको बहुत मिस किया आज, लेकिन आप हैदराबाद में लोगों को खुशियां दे रहे थे, जोकि मेरी मां का शहर है। आपको मेरा प्यार, जल्दी वापस आईए ताकि मैं आपसे जन्मदिन का हग ले सकूं।



कोई टिप्पणी नहीं